शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिया हैं। उन्होंने कहा कि न डरा हूं न झुकुंगा। सिंघार ने कहा कि मैं डरने वाला आदिवासी नहीं हूं। प्रदेश की बीजेपी सरकार और संगठन दोनों विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले घबराए हुए लग रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि आगामी एमपी विधानसभा सत्र से पहले बीजेपी डर गई है। मध्यप्रदेश का BJP संगठन और सरकार दोनों बजट सत्र से पहले बेहद घबराए हुए लग रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आप क्या परिवहन घोटाले से घबरा रहे हैं या नर्सिंग घोटाला आपको परेशान कर रहा है ?

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री सिंधिया का ग्वालियर प्रवास: माधव टाइगर रिजर्व को लेकर जताया आभार, औरंगजेब और POK को लेकर कही ये बात

उमंगर सिंघार ने कहा कि पूछा कि क्या आपको देश की न्याय व्यवस्था पर विश्वास नहीं है? क्या आपको देश के सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट पर भरोसा नहीं है ? आपकी परेशानी का कारण जो भी हो पर मुझे देश की न्याय व्यवस्था पर पूर्ण भरोसा है। मैं आदिवासी हूं, अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा।

ये भी पढ़ें: प्रवेश फॉर्म से हिंदू धर्म का कॉलम गायब: ABVP ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा, प्राध्यापकों पर उठाए सवाल, आंदोलन की दी चेतावनी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H