शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने प्रदेश की समस्याओं से अवगत कराने के लिए पीएम से समय मांगा है। उमंग सिंघार ने कांग्रेस विधायकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की मांग की है।

एमपी के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने और प्रदेश की समस्याओं से उन्हें अवगत कराने के लिए पत्र लिखकर समय मांगा है। पीएम मोदी 23 और 24 फरवरी को भोपाल के दौरे पर आ रहे हैं। इसी को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने पत्र लिखकर कहा है कि कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल उनसे भेंट करना चाहता है।

ये भी पढ़ें: अवैध शराब बेचने वालों की अब खैर नहीं! सीधे मंत्री जी तक पहुंचेगी शिकायत, Whatsapp नंबर जारी

उमंग सिंघार ने कहा कि मध्यप्रदेश पिछले कई वर्षों से तमाम समस्याओं और अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है। प्रदेश की जनता की चिंताओं और विकास से जुड़े विषयों को आपके समक्ष रखने की अत्यंत आवश्यकता है। इसी को लेकर कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल ग्लोबल इन्वेस्टमेंट मीट और मध्यप्रदेश की प्रमुख समस्याओं के संबंध में भेंट करना चाहता है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 23 और 24 फरवरी को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: टैक्स चोर अस्पताल: परिवार हॉस्पिटल ग्रुप पर 80 घंटे तक चली IT की रेड, इलाज और जांच के नाम पर की मोटी वसूली, करोड़ों की काली कमाई का खुलासा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H