जीएस भारती, सीहोर: मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता उमंग सिंघार का भोपाल से धार जाते समय सीहोर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान उमंग सिंघार ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में प्रदेश की आम समस्याओं को लेकर सदन में आवाज उठाउंगा.

भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का मिला आमंत्रण

उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा अपने संकल्प पत्र से दूर भागती नजर आ रही है. लाडली बहना को संकल्प पत्र से गायब कर दिया गया. मुख्यमंत्री भी इस पर गोलमोल जवाब दे रहे हैं. मुझे नहीं लगता की लाडली बहनों के खाते में पैसा जाएगा और ना ही उनको आवास मिलेगा.

हुकुमचंद मिल कार्यक्रम: सीएम डॉ. मोहन यादव मंत्रालय में ली बैठक, तैयारियों को लेकर अधिकारियों से की चर्चा

सिंघार ने भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद भाजपा ने अपना रंग बदल दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रवैये पर कहा कि भाजपा में अंदरूनी लड़ाई साफ दिख रही है.

मंत्रिमंडल का फॉर्मूला तैयार, लागू होने का इंतजार: महिलाओं-युवाओं को मौका, पुराने दिग्गज भी होंगे एडजस्ट, कैबिनेट में देरी पर सियासत गर्म, डिप्टी CM ने कही ये बात

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस आलाकामान ने प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव किया है. कांग्रेस ने उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया है. जबकि हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया है. वहीं जीतू पटवारी को पीसीसी चीफ बनाया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus