पुरुषोत्तम पत्र, गरियाबंद. कांग्रेस की ‘जन घोषणा समिति’ के अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव मंगलवार एक दिवसीय प्रवास पर गरियाबन्द पहुंचे. जहां उन्होंने नगर में घूम-घूमकर विभिन्न वर्ग के लोगों से रायशुमारी की और उनसे जन घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगे. अधिवक्ता संघ, पत्रकार संघ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ व व्यापारी संघ के अलावा कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों और विभिन्न जाति वर्ग व समुदाय के लोगों से सुझाव लेकर उन्हें आश्वस्त किया कि ‘जन घोषणा पत्र’ में उनकी बातें शामिल की जाएंगी.

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने नगर के हाट बाजार में व्यवसायियों एवं ग्राहकों से मुलाकात की और जमीन पर चौपाल लगाकर उनकी समस्या सुनी. सब्जी व फल विक्रेताओं से लेकर खाद्यान्न विक्रेताओं को जन घोषणा पत्र के बारे में बताया और उनसे सुझाव मांगे.

कृषि उपज मंडी में नेता प्रतिपक्ष ने कृषि में बढ़ते लागत की टोह लेते हुए किसानों से भी उनकी मंशा को जाना. इसके अलावा टीएस सिंहदेव ने महिलाओं सहित आम जनता से भी उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की. और इन सबसे मिले सुझाव को जनघोषणा पत्र मे शामिल करने सूचीबद्ध किया.