रामकुमार यादव, अंबिकापुर. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अमेरिका दौरे पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि वह अमेरिका जैसे देश में क्या रोजगार देखने गए हैं?  वहां ना नरवा है ना गरवा है ना घुरवा और ना ही बाड़ी है.

गौरतलब है कि धरमलाल कौशिक मंगलवार को अंबिकापुर का दौरा किया. यहां उन्होंने सरगवां स्थित नमनाकला सहकारी समिति के धान ख़रीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया. खरीदी केंद्र में किसानों और कर्मचारियों से बात की.

सर्किट हाउस में कौशिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जब थी तो वे 1 नवंबर से ही धान खरीदी प्रारंभ कर देते थे, पर वहीं कांग्रेस की सरकार ने 1 महीना विलंब से धान खरीदी प्रारंभ किया. और जब रमन सरकार सत्ता में थी तो एक-एक एकड़ पर 15 क्विंटल की धान खरीदी किया.

सरकार यहां भी बिछड़ते नजर आ रहे हैं. वहीं धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस के आने से किसान अपने धान बेच नहीं पा रहे हैं और ना ही कानून व्यवस्था दुरुस्त कर पा रहे हैं. कांग्रेस सरकार में नक्सलवाद का इजाफा देखने को मिल रहा है.

इस दौरान भाजपा सरगुजा के किसान महामंत्री भारत सिंह सिसोदिया, अनुराग सिंहदेव, संतोष दास सहित पूर्व खेल मंत्री भैयालाल राजवाड़े सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.