लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल से एक अकल्पनीय घटना सामने आई है. जहां मृत घोषित किए गए नेता रास्ते में फिर जिंदा हो गए. सेवरही के पूर्व नगर पंचायत सभासद और गन्ना फैक्ट्री के मजदूर यूनियन के वरिष्ठ नेता प्रेम शंकर सिंह को लखनऊ के वेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे.
परिजन उनका पार्थिव शरीर लेकर अंतिम संस्कार के लिए कुशीनगर जा रहे थे. लेकिन गोरखपुर के हेतिमपुर क्षेत्र के पास अचानक प्रेम शंकर सिंह के शरीर में हलचल महसूस हुई. परिजनों ने बिना देरी किए एंबुलेंस को मोड़ते हुए उन्हें गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां फिलहाल उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों की विशेष टीम उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रख रही है.
इसे भी पढ़ें : शक ने उजाड़ दिया हंसता-खेलता परिवार: पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, 12 बच्चों के सिर से उठा मां का साया
ये घटना सिर्फ परिजनों के लिए नहीं, बल्कि पूरे इलाके के लिए अचरज करने वाली है. स्थानीय लोगों का मानना है कि ये वाकया किसी चमत्कार से कम नहीं है. प्रेम शंकर सिंह की हालत स्थिर है और उनके समर्थक उनकी जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें