यशवंत साहू, भिलाई। सरकार ने तमाम रुकावटों को दूर करते हुए गरीब परिवारों के लिए 500 से ज्यादा पीएम आवास बनाए, लेकिन नेताओं ने दबंगई के जरिए आधे आवासों पर कब्जा जमा लिया. इस वाकये का वीडियो वायरल होने पर दुर्ग निगम हरकत में आई, और आवासों से कब्जे हटाकर अपना ताला लगाया.

दुर्ग के सरस्वती नगर इलाके में 30 करोड़ रुपए खर्च करके 522 आवास बनाए गए. बीते 5 मार्च को नेताओं ने दबंगई दिखाते हुए इनमें से 226 में एक ही दिन में कब्जे जमा लिया. इसका वीडियो जब वायरल हुआ तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. खास बात यह है कि आवास का निर्माण अब तक अधूरा है. आवास में न ही बिजली की व्यवस्था हो पाई है, न ही पेयजल के इंतजाम. यही नहीं दूसरे कार्य भी आधे-अधूरे हैं. इसके बावजूद इन आवासों पर बिना किसी डर के कब्जा कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें : प्रियंका गांधी को छत्तीसगढ़ से राज्यसभा में भेजने की चर्चा, मुख्यमंत्री बघेल के बाद भाजपा के पूर्व मंत्री ने दिया यह बयान…

निगम अधिकारियों को इस बात की जानकारी होने पर सभी कब्जों को हटाने की कार्रवाई की. सभी कब्जे वालों मकानों के तालों को तोड़ दिया और नए ताले लगाए गए. इसके अलावा जो मकान खाली थे, उन पर भी ताला लगा दिया. इस प्रकार करीब 336 आवासों पर ताला लगाया गया. निर्माण के दौरान ही इतनी बड़ी लापरवाही आने के बाद भी अब तक न ही निगम ने किसी प्रकार की कार्रवाई की है, न ही जांच आगे बढ़ पाई है.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : मृत किसान सियाराम के बेटे से सीएम बघेल ने की बात,मुआवजे को लेकर मुख्य सचिव को दिए निर्देश…

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक