उत्तर प्रदेश: कोरोना वैक्सीन को नेताओं ने बनाया सियासी मुद्दा, अखिलेश ने किया लगवाने से इंकार तो पार्टी विधायक बोला, नपुंसक बना देगी वैक्सीन इसलिए नहीं लगवाऊंगा
दरअसल, कोरोना वैक्सीन बनने के बाद जहां एक ओर लोगों की उम्मीदें जगी हैं तो वहीं वैक्सीन को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। पहले उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वैक्सीन को बीजेपी का बताते हुए टीकाकरण ना कराने का ऐलान किया था तो वहीं अब उनके एमएलसी उनसे भी दो कदम आगे निकल गए हैं। समाजवादी पार्टी के विधायक जी ने वैक्सीन पर विवादित बयान दे दिया है। सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि, कोरोना वैक्सीन से लोगों को नपुंंसक भी बनाया जा सकता है, इसलिए वह ये वैक्सीन नहीं लगवाएंगे।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने कोरोना वैक्सीन का बिना वजह विरोध करना शुरू कर दिया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने वैक्सीन के मॉक ट्रायल के बीच एलान किया कि उन्हें बीजेपी की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है। इसलिए वे अभी टीका नहीं लगवाएंगे। इस बीच अब सपा के एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने भी वैक्सीन पर शक जता दिया। अपने एक बयान में उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कोरोना की वैक्सीन में कुछ ऐसा हो जिससे आबादी कम हो जाएं या नपुंसक बनाने की कोशिश की जाए। इसलिए वह इस वैक्सीन को नहीं लगवाएंगे।