शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक बनने के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहली बार बीजेपी कार्यालय पहुंचे। जहां सीएम शिवराज, प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव पहले से मौजूद है। जहां चुनावी मैनेजमेंट को लेकर सभी बैठक में मंथन का दौर जारी है। 

जिपं अध्यक्ष ने BJP ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री पर लगाया गंभीर आरोपः लीला अटारिया बोली- सज्जन वर्मा ने पार्टी फंड में मांगे 50 लाख


वहीं इससे पहले बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसका पूरी तरह से निर्वहन करुंगा। राज्य और जिले के कार्यकर्ताओं के साथ मेरी कोशिश रहेगी कि हम सब मिलजुल कर भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का प्रयत्न करेंगे। तोमर ने कहा कि नवंबर में मध्यप्रदेश में चुनाव संभावित है। 

चुनावी साल में वोटरों को साधने MP सरकार का नया प्लान: शिक्षकों की होगी बंपर भर्ती, डांस-म्यूजिक के टीचर भी रखे जाएंगे

बता दें कि प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी वैष्णव अगले 3 दिन तक भोपाल में रहकर चुनावी मैनेजमेंट को लेकर मंथन करेंगे। वहीं, बूथ लेवल से लेकर प्रदेश पदाधिकारियों तक के साथ बैठकर चुनावी रणनीति बनाएंगे।

narendra-singh-tomar

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus