रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत को छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने आमंत्रण दिया. उन्होंने इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. सावंत को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवंबर को आयोजित राज्योत्सव में भी शामिल होने का न्योता दिया. मुख्यमंत्री डॉ. सावंत ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में आमंत्रित किए जाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार विशेषकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया.

संसदीय सचिव मिंज ने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. सावंत से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और उसके उद्देश्य के संबंध में विस्तार से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य की समृद्ध आदिवासी संस्कृति को देश-दुनिया में पहुंचाने के उद्देश्य से लगातार कार्य किए जा रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन राजधानी रायपुर में 28 से 30 अक्टूबर तक होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. सावंत से गोवा के सांस्कृतिक दलों को भी राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में भेजने का आग्रह किया.

मणिपुर को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव में शामिल होने का न्योता

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से विधायक विक्रम शाह मंडावी और विधायक अनूप नाग ने मणिपुर के संस्कृति विभाग के सचिव एम. जॉय सिंह से मुलाकात की. उन्हें राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव में शामिल होने का आमंत्रण दिया. उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में 28 से 30 अक्टूबर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार उक्त दोनों कार्यक्रमों में बतौर अतिथि देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री और प्रशासकगणों को आमंत्रित किया जा रहा है. इसी सिलसिले में विधायक मंडावी और नाग ने मणिपुर पहुंचकर उन्हें राज्य सरकार की ओर से आमंत्रण दिया.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus