राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। एग्रेसिव चुनावी रणनीति की पहचान बना चुकी बीजेपी अपनी चुनावी प्लानिंग में बदलाव लेकर आई है. बीजेपी ने तय किया है इस बार मैदान में चुनावी शोर से अधिक संपर्क पर जोर दिया जाएगा. जिसमें लोगों के साथ सामूहिक बैठकें, मतदाताओं के घर जाकर सीधा संपर्क, वर्चुअल संवाद पर अधिक जोर रहेगा.

मंच में जगह न मिलने पर भड़के BJP नेता: कहा- मंडल अध्यक्ष को बैठाया लेकिन मुझे नहीं, Video वायरल

मध्य प्रदेश आए अमित शाह के इस नए फॉर्मूले पर बीजेपी ने अमल करना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राहियों की लिस्ट अपडेट की गई है. चुनावी जिम्मेदारी संभाल रहे नेता हर दिन लोगों से वर्चुअल संवाद करेंगे तो वहीं दूसरे प्रदेश के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री प्रदेश के दौरे पर आएंगे तो वो सामूहिक बैठकों में शामिल होंगे. मंत्री, विधायक और चुनावी जिम्मेदारी संभाल रहे नेता ऐसे बूथों पर स्थाई डेरा डालेंगे, विधानसभा चुनाव में जहां से पार्टी को हार मिली है. बीजेपी ने ऐसे बूथ चिन्हित करके रखे और जल्द ही उन्हें बूथ डिस्टीब्यूट किए जाएंगे.

Mohan Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि हितग्राहियों के बीच सरकार और पार्टी के लोग पहुंच रहे हैं. हमने टारगेट ही तय किया है कि संपर्क से एक भी हितग्राही न छूटने पाए. इधर, कांग्रेस भी अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई है. बीजेपी की इस तैयारी पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश का मतदाता जागरूक है. लोग इस बार बीजेपी के बहकावे में नहीं आएंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H