शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए है। बीजेपी ने 2023 में प्रचंड जीत के साथ एक बार फिर सत्ता में वापसी की है। भाजपा को जहां 163 सीटें मिली है तो वहीं कांग्रेस के खाते में 66 सीट आई है, वहीं एक सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी ने कब्जा जमाया है। इन सब के बीच कुछ ऐसे आंकड़े सामने आए जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे।
जी हां, 2023 के विधानसभा चुनाव में आपराधिक पृष्ठभूमि के नेताओं का बोलबाला रहा है। 230 सीटों में से 90 पर जितने वाले माननीयों पर आपराधिक मामले दर्ज है। इनमे से भी 34 नेता ऐसे है, जिन पर गंभीर अपराध के मामले है। हैरानी वाली बात तो यह है कि फिर भी उन्होंने चुनाव में जीत का परचम लहराया है।
हार के बाद कांग्रेस में मचा घमासान, बैठक में कांग्रेस प्रत्याशियों का संगठन पर फूटा गुस्सा
यही नहीं इसके अलावा भी कई दिलचस्प आंकड़े है, जिसे आपका जानना बेहद जरूरी है। 2023 के विधानसभा चुनाव में मालामाल विजेता उम्मीदवारों की संख्या बढ़ी है। वहीं पांचवी पास उम्मीदारों ने इस चुनाव में जीत का झंडा गाड़ा है। यहां देखें पूरा आंकड़ा….
चुनाव में आपराधिक पृष्ठभूमि के नेताओं का बोलबाला
230 में 39% (90) विजेता उम्मीदवार पर अपराधिक केस है। 15% (34) विजेता उम्मीदवार पर गंभीर आपराधिक केस है। सबसे ज्यादा 51 बीजेपी, 38 कांग्रेस के विजेता उम्मीदवार इसमें शामिल है।
2023 के चुनाव में मालामाल विजेता उम्मीदवारों की संख्या बढ़ी
89% (205) करोड़पति विजेता उम्मीदवार, 2018 के चुनाव में 81 फीसदी उम्मीदवार थे। करोड़पति, सबसे अमीर उम्मीदवारों में बीजेपी से रतलाम सीट से जीते चैतन्य कश्यप, विजयराघवगढ़ से जीते संजय पाठक, छिंदवाड़ा सीट से जीते कमलनाथ हैं,बीजेपी के 144 और कांग्रेस के 61 उम्मीदवार करोड़पति निकले।
5वीं पास भी जीते
- 28 फीसदी (28)विजेता उम्मीदवार 5 वीं से 12वीं पास है
- 70 फीसदी (161)विजेता उम्मीदवार ग्रेजुएट है
चुनाव जीतने वाली महिलाओं का प्रतिशत बढ़ा
- 12 फीसदी (27) महिला विजेता उम्मीदवार रहीं, 2018 के चुनाव में 9 फीसदी था।
बुजुर्ग उम्मीदवारों पर रहा सबसे ज्यादा भरोसा, युवाओं पर कम
- 31 से 40 आयु के 18 विजेता उम्मीदवार
- 41 से 50 आयु के 53 विजेता उम्मीदवार
- 51 से 60 आयु के 86 विजेता उम्मीदवार
- 61 से 70 आयु के 57 विजेता उम्मीदवार
- 71 से 80 आयु के 16 विजेता उम्मीदवार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक