आगरा. यूपी में हो रही लगातार बारिश का असर ताजमहल पर भी दिख रहा है. शाहजहां और मुमताज की कब्र में बारिश का पानी टपक रहा है. पानी के टपकने से पुरातत्व विभाग के अधिकारी असमंजस में हैं. ताजमहल में पानी कहां से टपक रहा इसकी जांच की जा रही है. पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने कर्मचारियों को निगरानी में लगा दिया है.

इसे भी पढ़ें- इसे भी पढ़ें- अवैध संबंध का खौफनाक अंजामः भाभी करती थी गंदा काम, देवर ने विरोध किया तो महिला ने लिख दी मौत की स्क्रिप्ट, जानिए कत्ल की पूरी कहानी…

बता दें कि ताजमहल की मुख्य गुंबद से पानी टपकने रहा है. पानी की बूंदें ताजमहल में मुख्य गुंबद के नीचे बनी शाहजहां और मुमताज की कब्र पर गिर रही हैं. इसकी जानकारी मिलते पुरातत्व विभाग एक्शन मोड पर आ गया है और इसकी वजह खोजने में जुट गया है.

इसे भी पढ़ें- इसे भी पढ़ें- IAS TRANSFER: 6 जिलों के बदल दिए गए DM, तबादले सूची में 13 अफसरों के नाम, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी…

अधीक्षण पुरातत्वविद का कहना है कि ताजमहल के मुख्य गुंबद से पानी कहां से टपक रहा है, इसकी जांच कराई जा रही है. गुंबद का कोई पत्थर क्रेक होने या सीलन से पानी टपक सकता है. ज्यादा बारिश होने से पत्थरों में नमी आने से भी पानी की बूंदें टपक सकती हैं. इसके लिए कर्मचारियों को निगरानी पर लगाया गया है. जांच की जा रही है कि जिस स्थान पर पानी की बूंदें गिरी हैं वह लगातार इसी स्थिति में हैं या कभी कभी गिर रही हैं.