संदीप शर्मा, विदिशा। दानमणि डैम में लीकेज: इस वक्त की बड़ी खबर एमपी के विदिशा जिले से आई है। एमपी के एक और डैम में लीकेज का मामला सामने आया है। धार जिले में कारम बांध (karam dam) की भयावता के अब विदिशा के बागरोद स्थित दानमणि डैम में लीकेज (leakage in danmani dam) का मामला सामने आया है। दानमणि डैम में रिसाव की खबर से ग्रामीणों समेत शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। डैम से रिसाव की खबर मिलने के बाद से विदिशा जिले का प्रशासनिक अमला और जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। अधिकारी सोमवार से ही डैम पर नगर रखे हुए हैं। मंगलवार को विधायक संजय लीना जैन (MLA Sanjay Leena Jain) ने मौके पर जाकर डैम की स्थिति का जायजा लिया।

एमपी में पानी पानीः बांधों के गेट खोले, नर्मदा का जलस्तर बढ़ा, पुल पुलियों में भरा पानी, गांवों से जिला मुख्यालय के संपर्क टूटे, मंडला-सिवनी राष्ट्रीय राज्यमार्ग बंद

बता दें कि डैम से उज्जैन से लगभग 700 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती है। लगभग 5 से 6 गांव की लोग खेती के लिए इसी डैम पर पर निर्भर हैं। अब डैम से लीकेज की खबर ने ग्रामीणों को डराना शुरू कर दिया है।

डैम में कोई लीकेज नहीं हैः इंजीनियर

वही इस संबंध में डैम के इंजीनियर सुनील बंसल ने बताया कि डैम में कोई लीकेज नहीं है। थोड़ी दूरी पर थोड़ा सा पानी निकल रहा है। इससे डैम में कोई नुकसान नहीं होगा प्रशासनिक अमला वहां पर मौजूद है। उज्जैन से लगभग 700 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती है।

कोई चिंताजनक बात नहीं हैः विधायक

वहीं डैम का निरीक्षण कर लैटे विधायक संजय लीना जैन ने कहा कि डैम में कोई दिक्कत नहीं है। मैंने स्वयं जाकर वहां देखा है। कोई चिंताजनक बात नहीं है। फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासनिक अमले को वहां पर तैनात कर दिया गया है

चांदी की पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले ‘महाकाल’: भादो महीने के पहले सोमवार को पांच स्वरूप में भक्तों को दिए दर्शन, इधर स्वतंत्रता दिवस पर विश्व प्रसिद्ध ‘मां बगलामुखी’ का तिरंगे से किया गया श्रृंगार, घर बैठे करें दर्शन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus