रमेश सिन्हा,पिथौरा. किसी सरकारी संपत्ति का उपयोग करना इन जनाब से सीखिए कि कैसे इसका उपयोग किया जाता है. एक दिन नहीं बल्कि रोज सराकारी संपत्ति का उपयोग कर रहे हैं. दरअसल पिथौरा जनपद पंचायत के मनरेगा शाखा में कार्यरत कर्मचारियों की मनमानी जोरो पर है. सरकारी संपत्ति को मनमानी ढंक से निजी उपयोग किया जा रहा है.

आपको बता दें कि पिथौरा जनपत पंचायत के मनरेगा शाखा में पदस्त BFT के कर्मचारी संतोष साहू के द्वारा जनपद पंचायत के बिजली से अपने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (स्कूटी) को आए दिन चार्जिंग पर चढ़ाया जा रहा है. ऐसे में एक दिन में कई यूनिट बिजली इन जैसे कर्मचारियों के इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्जिंग करने पर खपत हो रहा है. कई दिनों से संतोस द्वारा लगातार चार्जिंग करने की शिकायत मीडिया कर्मियों को मिलती रही. इसके तपश्चात मीडिया कर्मियों द्वारा वहां जाकर देखने पर स्कूटी चार्जिंग होते हुए दिखाई दिया.

इस संबंध में CEO प्रदीप प्रधान से बात करने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्जिंग से हटवाया गया. जांच के बाद कार्यवाई करने की बात कहीं है. इस तरह का कार्य करना एक शासकीय कर्मचारी को शोभा नहीं देता है. वहीं जब हमने कर्मचारी संतोष साहू से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=JGO5GfVPcfI[/embedyt]