Leave Cancel: पंजाब में आतंकी घटनाएं लगातार बढ़ते ही जा रही है. हर दिन कोई ना कोई ऐसी वारदात हो जाती है जिसे लेकर पंजाब में तनाव का माहौल उत्पन्न हो जाता है. बॉर्डर पर आए दिन मिलने वाले नशीले पदार्थ हथियारों की तस्करी और लगातार होते पुलिस थाने में बम विस्फोट ने पंजाब पुलिस की चिंता बढ़ा दी है, यही कारण है कि 26 जनवरी को लेकर पंजाब में हाई अलर्ट है. वहां के हर इलाके में पुलिस तैनात रहेगी जिसके कारण पंजाब के हर पुलिस अफसर की छुट्टी कैंसल कर दी गई है.
किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पंजाब के सभी जिलों में पुलिस बल तैनात रहेंगे वहीं सीमा पर विशेष बल की तैनाती होगी. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए पंजाब पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव की तरफ से यह आदेश जारी किए हैं. जिसमें उन्होंने कहा कि 27 जनवरी तक पंजाब में किसी भी पुलिसकर्मी को छुट्टी नहीं दी जाएगी. पुलिस 24 घंटे राज्य की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेगी.
Leave Cancel. राज्य के कई जिलों में ध्वजारोहण किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री के साथ-साथ कई मंत्री भी शामिल होंगे. ऐसी स्थिति में पुलिस बल तैनात किया जा रहे हैं. वहीं इसे लेकर आईजी डॉ. सुखचैन सिंह गिल ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है. राज्य में किसी भी पुलिसकर्मी को 27 जनवरी तक छुट्टी नहीं दी जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें