मनेंद्र पटेल, दुर्ग। छत्तीसगढ़ में तैनात सभी अर्धसैनिक बलों और सुरक्षा बलों के जवानों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के निर्देश पर सीआईएसएफ, एसएसबी, बीएसएफ और सीएएफ के जवानों को अपने-अपने रीजनल हेडक्वार्टर में तत्काल रिपोर्ट करने को कहा गया है.

बताया जा रहा है कि सभी बलों के आईजी स्तर के अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से लेटर जारी किया गया है. जिसके तहत छुट्टी पर गए जवानों को तुरंत ड्यूटी पर बुलाया जा रहा है. इस आदेश का पालन करते हुए भिलाई स्थित एसएसबी, सीआईएसएफ और बीएसएफ के जवान छुट्टियों के बीच से लौटना शुरू कर चुके हैं.