भुवनेश्वर : ओडिशा चालक महासंघ के तहत हज़ारों वाणिज्यिक वाहन चालकों द्वारा शुरू किया गया अनिश्चितकालीन ‘स्टीयरिंग व्हील छोड़ो’ विरोध प्रदर्शन गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहने के कारण ओडिशा ईंधन संकट की आशंका से जूझ रहा है।
इस आंदोलन से राज्य भर में पेट्रोल और डीज़ल का परिवहन बुरी तरह बाधित हुआ है। चालक अपनी सात सूत्री माँगों पर अड़े हुए हैं, जिनमें सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ, पेंशन प्रावधान, बीमा कवरेज और रोज़गार का नियमितीकरण शामिल है। उनके इस विरोध प्रदर्शन के कारण पारादीप की प्रमुख तेल रिफाइनरी से पेट्रोलियम टैंकरों की आवाजाही लगातार दो दिनों से रुकी हुई है, जिससे कई ज़िलों में ईंधन की भारी कमी हो गई है।

पेट्रोल पंपों पर ईंधन खत्म हो रहा है, जिससे लोग घबराहट में खरीदारी कर रहे हैं और लंबी कतारें लग रही हैं। कुछ पेट्रोल पंपों में ईंधन खत्म हो चुका है, जबकि अन्य में तेज़ी से ईंधन खत्म होने वाला है। कटक के एक ईंधन विक्रेता ने कहा, “48 घंटों में कोई टैंकर नहीं आया है। हमें अपना काम बंद करना पड़ सकता है।”
यदि गतिरोध जारी रहा तो आने वाले दिनों में ओडिशा में आवश्यक सेवाओं, दैनिक यात्रियों और ईंधन पर निर्भर उद्योगों को गंभीर व्यवधान का सामना करना पड़ सकता है।
- इंदौर में दुकानों से मुस्लिम सेल्समैन को हटाने पर भड़के PCC चीफ, MLA के बेटे की गिरफ्तारी की मांग, अफसरों से कहा- सबकी 3 साल की नौकरी बची है, हिसाब लेंगे
- ‘भाजपा का सफाया होना तय…’, अखिलेश ने BJP पर जमकर साधा निशाना, कहा- इनके अब गिने-चुने दिन बचे
- ‘मध्यप्रदेश बना पर्यटकों की पहली पसंद’, World Tourism Day से पहले CM डॉ. मोहन का संदेश, उज्जैन में 7 करोड़ से ज्यादा आध्यात्मिक टूरिस्ट पहुंचे
- गोरखपुर छात्र हत्याकांड में बड़ा एक्शन: मुख्य आरोपी जुबैर एनकाउंटर में ढेर, 2 पुलिसकर्मी हुए घायल
- इंदौर एयरपोर्ट पर नई सुविधा, यात्रियों के लिए लगी 18 बड़ी एलईडी स्क्रीन