भुवनेश्वर : ओडिशा चालक महासंघ के तहत हज़ारों वाणिज्यिक वाहन चालकों द्वारा शुरू किया गया अनिश्चितकालीन ‘स्टीयरिंग व्हील छोड़ो’ विरोध प्रदर्शन गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहने के कारण ओडिशा ईंधन संकट की आशंका से जूझ रहा है।
इस आंदोलन से राज्य भर में पेट्रोल और डीज़ल का परिवहन बुरी तरह बाधित हुआ है। चालक अपनी सात सूत्री माँगों पर अड़े हुए हैं, जिनमें सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ, पेंशन प्रावधान, बीमा कवरेज और रोज़गार का नियमितीकरण शामिल है। उनके इस विरोध प्रदर्शन के कारण पारादीप की प्रमुख तेल रिफाइनरी से पेट्रोलियम टैंकरों की आवाजाही लगातार दो दिनों से रुकी हुई है, जिससे कई ज़िलों में ईंधन की भारी कमी हो गई है।

पेट्रोल पंपों पर ईंधन खत्म हो रहा है, जिससे लोग घबराहट में खरीदारी कर रहे हैं और लंबी कतारें लग रही हैं। कुछ पेट्रोल पंपों में ईंधन खत्म हो चुका है, जबकि अन्य में तेज़ी से ईंधन खत्म होने वाला है। कटक के एक ईंधन विक्रेता ने कहा, “48 घंटों में कोई टैंकर नहीं आया है। हमें अपना काम बंद करना पड़ सकता है।”
यदि गतिरोध जारी रहा तो आने वाले दिनों में ओडिशा में आवश्यक सेवाओं, दैनिक यात्रियों और ईंधन पर निर्भर उद्योगों को गंभीर व्यवधान का सामना करना पड़ सकता है।
- नाराज पत्नी को मनाने कार लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचा शख्स, प्लेटफार्म पर दौड़ाई गाड़ी, ट्रेन के सामने रोका, फिर जो हुआ…
- बड़ी खबर: पटना में अब बालू कारोबारी रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
- Rajasthan News: गुरु पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संतों का किया सम्मान, जनता की सुनीं समस्याएं
- प्रदेश में खाद-बीज और कीटनाशक औषधियों की गुणवत्ता की जांच जारी, अब तक 6,245 नमूनों की जांच में 297 अमानक
- मेघालय, मिजोरम से उत्तराखंड तक… बाढ़-भूस्खलन प्रभावित 6 राज्यों को केंद्र ने दी 1,066 करोड़ों की मदद