पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया की जान बना हुआ है, जिसे खेल प्रेमी काफी पसंद कर रहे हैं। किकेट प्रेमी सिद्धू इस वीडियो में क्रिकेट नहीं बल्कि गिल्ली डंडा खेलते नजर आए हैं।
वायरल वीडियो में पूर्व क्रिकेटर सिद्धू अपने अलग अंदाज में नजर आए हैं। वह गिल्ली-डंडा खेलतेहुए बेहद खुश दिख रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के साथ और भी लोग मौजूद हैं। नवजोत सिंह डंडे से लंबे शॉट लगा रहे हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि अपने बचपन को फिर से जी रहा हूं। इंटरनेट पर सर्फिंग से आउट डोर गेम कहीं बेहतर है। जहां असफलता मजेदार है और बेहतर बनने की प्रेरणा है, खेल आपको वह ऊंचाई देता है जो अतुलनीय है। खेल हमारे युवाओं को नशीली दवाओं, शराब और नशे से दूर रखता है।

राजनीति से हुए दूर
कुछ दिनों से सिद्धू राजनीति से काफी दूर नजर आ रहे हैं। उन्होंने बयान दिया था कि वह पत्नी की तबियत खराब होने के कारण उनके साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं लेकिन अगर दूसरी बातों पर गौर किया जाए तो वह पार्टी से कुछ चीजों को लेकर नाराज भी चल रहे थे, जिसके कारण वह कार्यक्रमों में जाना छोड़ दिए थे।बताया जा रहा है कि दिल्ली चुनाव स्टार प्रचारक में भी उनका नाम शामिल नहीं है। इससे पहले एक मामले में उनको जेल भी जाना पड़ा था।
- रायपुर में श्रीमती चंपादेवी इंदिरा देवी जैन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नारी शक्तियों का सम्मान, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित
- कांग्रेस का मुख्यमंत्री निवास घेराव : सीएम साय ने कसा तंज, कहा- कुछ न कुछ तो करते रहना पड़ेगा कांग्रेस को, नहीं तो …
- उतर गया आशिकी का भूत ! प्रेमिका के साथ रंगरेलिया मनाने पहुंचा था प्रेमी, परिजनों को लगी भनक तो संदूक में छुपा, फिर जो हुआ…
- भजीते की पत्नी से चाचा ने की छेड़छाड़, फिर बाप-बेटे ने सोते समय उतार दिया मौत के घाट, ऐसे सुलझी हत्या की गुत्थी
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने किया विज्ञान मंथन यात्रा का शुभारंभ: प्रदेश के 375 भावी वैज्ञानिकों का हुआ चयन, सीएम ने विद्यार्थियों को दी बधाई