पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया की जान बना हुआ है, जिसे खेल प्रेमी काफी पसंद कर रहे हैं। किकेट प्रेमी सिद्धू इस वीडियो में क्रिकेट नहीं बल्कि गिल्ली डंडा खेलते नजर आए हैं।
वायरल वीडियो में पूर्व क्रिकेटर सिद्धू अपने अलग अंदाज में नजर आए हैं। वह गिल्ली-डंडा खेलतेहुए बेहद खुश दिख रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के साथ और भी लोग मौजूद हैं। नवजोत सिंह डंडे से लंबे शॉट लगा रहे हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि अपने बचपन को फिर से जी रहा हूं। इंटरनेट पर सर्फिंग से आउट डोर गेम कहीं बेहतर है। जहां असफलता मजेदार है और बेहतर बनने की प्रेरणा है, खेल आपको वह ऊंचाई देता है जो अतुलनीय है। खेल हमारे युवाओं को नशीली दवाओं, शराब और नशे से दूर रखता है।

राजनीति से हुए दूर
कुछ दिनों से सिद्धू राजनीति से काफी दूर नजर आ रहे हैं। उन्होंने बयान दिया था कि वह पत्नी की तबियत खराब होने के कारण उनके साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं लेकिन अगर दूसरी बातों पर गौर किया जाए तो वह पार्टी से कुछ चीजों को लेकर नाराज भी चल रहे थे, जिसके कारण वह कार्यक्रमों में जाना छोड़ दिए थे।बताया जा रहा है कि दिल्ली चुनाव स्टार प्रचारक में भी उनका नाम शामिल नहीं है। इससे पहले एक मामले में उनको जेल भी जाना पड़ा था।
- ICC Women’s World Cup 2025: भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
- दिवाली 2025: दिवाली के दिन इन स्थानों पर जरूर लगाएं दीये, मां लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न
- मौत निगल गई 3 जिंदगी! गंगा नदी में नहाने गई 3 लड़कियां डूबी, इलाके में मची सनसनी, तलाश जारी
- सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर MP में गरमाई सियासत: BJP ने किया तीखा प्रहार, कहा- जिनके पिता कार सेवकों के हत्यारे हो उनके बेटे को…
- दिवाली से पहले दर्दनाक हादसा… मुंबई से बिहार जा रही चलती ट्रेन से गिरे तीन युवक, दो की मौके पर मौत ; एक गंभीर