एक कॉलोनी में चल रहे विवाह समारोह में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब दूल्हे की पहली पत्नी विवाह को रुकवाने के लिए अपने परिजनों के साथ पहुंची. मौके पर पीड़िता ने फोन कर डायल 112 पुलिस को सूचना दी.


पीड़िता प्रीति का आरोप है कि दो साल पहले 12 मार्च 2020 को उसका विवाह फतेहपुर बिल्लौच निवासी रोहित से हुआ था. विवाह के बाद वह एक महीना अपने पति के साथ रही. प्रीति का यह भी आरोप है कि ससुराल में ससुर ने उसे पसंद नहीं किया, जिसके बाद उसका पति उसे बहाने से मायके छोड़ गया. दोबारा लेने ही नहीं आया. पूरा मामला हरियाणा का है.


पत्नी को धोखा देकर दूसरी शादी रचाना चाहता था शख्स
प्रीति को पता चला कि उसका पति पलवल में दोबारा शादी कर रहा है. पीड़िता का आरोप है वह अपने शिकायत को लेकर पलवल के कई थानों में गई, जहां उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई. पीड़िता ने बताया कि 2 वर्ष पहले दोनों का विवाह आर्य समाज मंदिर में हुआ था, जिसके बाद कोर्ट मैरिज भी हुई.

पुलिस अफसर बोले- अब तक कोई शिकायत नहीं मिली
जब इस बारे में दूल्हे के इंतजार में तैयार बैठी दुल्हन सुनीता से पूछा गया तो उसने रोते हुए रोहित और उसके परिवार वालों पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनके परिवार को रोहित ने धोखा दिया है.

भवन कुंड पुलिस चौकी के पुलिस अधिकारी जमील ने बताया कि 112 डायल पर एक शिकायत विवाह रुकवाने की गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल कोई शिकायत पुलिस टीम से नहीं की गई है. शिकायत आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.