Lebanon Pager Explosion: लेबनान में हिजबुल्लाह (Hezbollah) मेंबर्स के पेजर (कम्युनिकेशन डिवाइस) में सीरियल ब्लास्ट हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में हिजबुल्लाह के 2 सदस्य और 1 बच्ची भी शामिल है। वहीं  ईरानी राजदूत समेत 4 हजार से ज्यादा घायल हुए हैं, जिनमें से 400 की हालात गंभीर है। ये ब्लास्ट मंगलवार को दोपहर लगभग 3:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुए। इसे हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन सिस्टम पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है।

AAP ने स्वाति मालीवाल से मांगा इस्तीफा, जानिए आखिर क्यों मालीवाल को नहीं निकाल रही आम आदमी पार्टी? कहां फंसा है पेच- Swati Maliwal 

पेजर्स को हैक करके ब्लास्ट किया गया है। इस हैकिंग के पीछे इजराइल का हाथ होने का दावा किया जा रहा है। हिजबुल्लाह ने कहा कि वह इस हमले के लिए ‘दुश्मन’ इजराइल को जिम्मेदार मानता है। हालांकि इजराइल ने इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

आतिशी को सीएम बनाने पर भड़कीं स्वाति मालीवाल, बोलीं- जिसके पिता ने आतंकी अफजल गुरु को बचाने की कोशिश की, उसे ही बना दिया मुख्यमंत्री- Swati Maliwal On Delhi CM Atishi

लेबनान में मंगलवार को दोपहर लगभग 3:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) अचानक से लेबनान में घरों, सड़कों और बाजारों में लोगों की जेब में विस्फोट होने लगे। लगभग एक घंटे तक लेबनान से लेकर सीरिया तक ब्लास्ट हुए। किसी की जेब में, किसी के बैग में पेजर एक घंटे तक फटते रहा। घर, बाजार सभी जगह सिरियल बम ब्लास्ट की चरह पेजर भी ब्लास्ट होता रहा। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 हजार लोग घायल हुए हैं, जिसमें से 400 लोगों की स्थिति गंभीर है।

CJI के घर जाने पर विपक्ष के आरोप पर PM मोदी की आई प्रतिक्रिया, बोले- मैंने गणेश पूजन में हिस्सा लिया तो कांग्रेस और उसके ईकोसिस्टम को…. – PM Modi On Ganesh Puja

ब्लास्ट में ईरानी राजदूत भी घायल लेबनान की वेबसाइट नहरनेट के मुताबिक ईरान के राजदूत मुज्तबा अमानी भी पेजर ब्लास्ट में घायल हुए हैं। हालांकि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है। अरब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरियल ब्लास्ट में हजार से ज्यादा हिजबुल्लाह मेंबर्स को निशाना बनाया गया है। रिपोर्ट्स में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह के भी घायल होने का दावा किया जा रहा था, लेकिन हिजबुल्लाह ने इसका खंडन किया है। हिजबुल्लाह के एक अधिकारी ने रॉयटर्स से बात करते हुए कहा कि नसरल्लाह को हमले में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

दिल्ली की नई सीएम का विवादों से है पुराना नाता, सरनेम को लेकर खूब बटोरी थी सुर्खियां, सिंह के बाद मार्लेना और अब सिर्फ आतिशी, आखिर क्या है इनकी जाति?- Atishi Caste Controversy

हिजबुल्ला के एक बड़े नेता के बेटे की मौत

लेबनान पेजर अटैक में हिजबुल्लाह के एक सांसद के बेटे की भी मौत की खबर है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने हिजबुल्लाह के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि दो अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के बेटे घायल हुए हैं। हिजबुल्लाह सांसद अली अम्मार ने अपने बेटे महदी की हत्या के बाद एसोसिएटेड प्रेस से बातचीत में कहा कि ये लेबनान के खिलाफ इजराइल की नई लड़ाई है। इसका सही वक्त पर सही तरीके से बदले की कार्रवाई की जाएगी।

Diljit Dosanjh Concert: Delhi Police पर भी चढ़ा दिलजीत दोसांझ का खुमार, गाना पोस्ट कर कॉन्सर्ट को लेकर दी चेतावनी, एक्टर का भी रिएक्शन आया

इन इलाकों में हुआ विस्फोट

लेबनान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पेजर विस्फोट दहिया, बेरूत के दक्षिणी भाग, बेक़ा, नबातिया, बिंट जेबिल और दक्षिणी लेबनान में हुआ है।

‘हिंदू-स्तान मुर्दाबाद’ और ‘मोदी टेररिस्ट है’: PM मोदी के अमेरिकी दौरे से पहले न्यूयॉर्क के BAPS स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, भारत विरोधी नारे लिखे – BAPS Swaminarayan Temple

एयर फ्रांस ने तेल अवीव और बेरूत की उड़ान सेवाएं की निलंबित

लेबनान में पेजर ब्लास्ट के बाद फ्रांस एयरलाइन ने तेल अवीव की अपनी सेवाएं निलंबित कर दी हैं। मंगलवार को फ्रांस एयरलाइन ने कहा कि मिडिल ईस्ट में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के कारण फ्रांस की राजधानी के चार्ल्स डी गॉल एयरपोर्ट से बेरूत और तेल अवीव तक सेवाओं को 19 सितंबर तक निलंबित किया जा रहा है। स्थितियों का आकलन करने के बाद परिचालन फिर से शुरू होगा। इससे पहले लुफ्थांसा ग्रुप ने भी तेल अवीव और तेहरान से सभी उड़ान सेवाएं निलंबित की थीं।

… जब बिहार में खेतों में दौड़ने लगी ट्रेन, विश्वास नहीं हो रहा तो VIDEO देख लीजिए, पिछले दिनों खेत में पुल और अस्पताल का आया था मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H