रायपुर। ओडिशा के भुवनेश्वर में जन्मे प्रज्ञान ओझा क्रिकेट के विलक्षण प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. ICA इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि के रूप में IPL की गवर्निंग काउंसिल के बोर्ड मेम्बर और 48 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रज्ञान ओझा 144 इंटरनेशनल विकेट लेकर IPL 2009 में पर्पल कप जीतने वाले फर्स्ट स्पिनर हैं. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से भी मुलाकात की.

भारत, डेक्कन चार्जर्स, इंडिया ए, इंडिया रेड, इंडिया U19, मुंबई इंडियन्स टीम से खेल चुके प्रज्ञान ओझा ने राजकुमार कॉलेज, रायपुर की क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों, कोच और अन्य खेल शिक्षकों से खेल जगत का अनुभव साझा करते हुए बताया कि वर्तमान में भारत में खिलाड़ियों को बहुत से सुअवसर मिल रहे हैं, जिसका लाभ सभी नवोदित युवा खिलाड़ियों को उठाना चाहिए.

अंडर 14 रायपुर ज़ोन की टीम में चयनित राजकुमार कॉलेज, रायपुर के मो.शाहिर कुरैशी, सौभाग्य अग्रवाल और रचित गोयंका को बधाई दी साथ ही अंडर 14 राजकुमार कॉलेज, रायपुर टीम के खिलाड़ियों के साथ मैदान में कुछ देर फिरकी गेंदबाजी से नए खिलाड़ियों को आनंदित किया ततपश्चात मल्टीस्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, शूटिंग रेंज, स्क़वाश कोर्ट, स्विमिंग पूल और अन्य खेल के मैदानों का निरीक्षण भी किया.

कॉलेज में उपलब्ध खेल सुविधाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उपस्थित विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाने प्रेरित किया. क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा को कॉलेज के मैनेजिंग कमेटी के चेयरमेन राजा त्रिबिक्रम चन्द्र देव ने स्मृति चिन्ह भेंट किया. इस अवसर पर प्राचार्य कर्नल अविनाश सिंह, उपप्राचार्य शिवेंद्र नाथ शाह देव, क्रिकेट कोच सौरभ रिज़वी एवं अन्य खेल शिक्षक उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ेः हिंदू महासभा के गोडसे प्रेम पर कांग्रेस का निशाना, बोली- यह है शिवराज सरकार का गोडसे प्रेम