Bihar News: दरभंगा जिले में लव मैरिज शादी करने वाली दुल्हनिया की शादी एक बार फिर प्रेमी से पति और ससुर ने करवाई है. दरअसल, पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ घर में ही पकड़ लिया था. इसके बाद परिवार और पत्नी की रजामंदी से प्रेमी संग शादी करवाकर पति ने प्रेमी के साथ विदा किया. प्रेमी संग शादी करने वाली महिला ने अपने एक बेटे को दादा-दादी के सहारे छोड़ दिया है. 

पति को नहीं थी जानकारी 

मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट प्रखंड के बेरुआ गांव निवासी खुशी कुमारी ने वर्ष 2021 में प्रेम प्रसंग के बाद दरभंगा जिला के सिमरी थाना क्षेत्र के बनौली गांव निवासी राजू कुमार के साथ शादी हुआ था. इसके बाद दोनों का वैवाहिक जीवन चल रहा था. इस दौरान 2022 में दोनों का एक पुत्र भी हुआ. इसके बाद वर्ष 2024 में खुशी अपने पति के साथ दिल्ली चली गई. दिल्ली में ही खुशी की मुलाकात पश्चिम चंपारण के रहने वाले युवक बुलेट कुमार से हो गई. दोनों की मुलाकात प्रेम-प्रसंग में बदल गया. दोनों के बीच प्यार की जानकारी पति को नहीं थी.

अपने घर बुला लिया

इस बीच खुशी अपने पति और बच्चे के साथ अपने गांव में बनौली पहुंच गई, लेकिन खुशी को अपने आशिक के बिना मन नहीं लग रहा था. खुशी ने अपने प्रेमी बुलेट कुमार पश्चिम चंपारण से मिलने के लिए अपने घर बुला लिया. इतना ही नहीं उसने प्रेमी को अपने कमरे तक में बुला लिया और दोनों बातचीत करने लगे. बातचीत के दौरान ही एक बच्ची ने दोनों को बातचीत करते देख कर घटना की जानकारी अपने दादा को देते हुए कही कोई अंजान युवक घर चाची के साथ बैठा है. 

लोगों ने किया विदा 

महिला के ससुर सियाराम भगत ने युवक को पकड़ लिया. इसके बाद देर रात तक काफी हाई वोल्टेज ड्रामा चला. सभी बातों को सुनकर पंचायत के सरपंच रमेश सहनी और सिमरी थानाध्यक्ष के सामने प्रेमी के साथ शादी करने की तैयारी की गई. दोनों की शादी के बाद पति और अपने बेटे को छोड़ प्रेमी संग दुल्हन को लोगों ने विदा कर दिया. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने जारी किया राजद का वीडियो, बताया लालू-तेजस्वी की हिस्ट्री