कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधानसभा का चुनाव नजदीक है और इससे पहले विपक्षी पार्टियां लगातार नीतीश सरकार को कई मुद्दे पर घेरने का काम कर रही है. 20 मार्च को पटना में वाम दल के नेता ‘बदलो सरकार, बचाओ बिहार’ मार्च करेंगे. यह मार्च दोपहर 12:00 बजे गांधी मैदान से निकलेगा, जो कि जिला मुख्यालय तक जाएगा. 

‘विधि व्यवस्था की स्थिति जर्जर’

सीपीएम के राज्य कमेटी के सदस्य मनोज चंद्रवंशी और सीपीआई जिला सचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति जर्जर हो गई है. छात्र और युवा शिक्षा एवं रोजगार के लिए आंदोलनरत है. स्मार्ट प्रीपेड मीटर से बिजली का बिल महंगा हो गया है. विकास के नाम पर जगह-जगह गरीबों के घर को उजाड़ा जा रहा है. 

‘सरकार को करना होगा विचार’ 

निश्चित तौर पर इन सब मुद्दों को लेकर ही ‘बदलो सरकार, बचाओ बिहार’ मार्च का आयोजन हम लोगों ने किया है. सरकार को हमारी मांग को मानना होगा. सबसे पहले गरीबों के घर का जो विकास के नाम पर उजाड़ा जा रहा है, उसपर रोक लगनी चाहिए. साथ ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर जो लगाई गई है, निश्चित तौर पर उसपर भी सरकार को विचार करना होगा. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: राजद सांसद सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश और राज्यपाल को पत्र लिखकर की यह बड़ी मांग