रायपुर। सोने चांदी के जेवरात चमकाने के नाम पर महिलाएं अधिकतर ठगी का शिकार हो जाती है। ऐसी हर रोज केस आते है, जब पता चलता है कि जेवर चमकाने वाले ठगों ने सोने चांदी के कीमती आभूषणों को लेकर फरार हो गए या उन्हें बदल के नकली दे दिया ।
केमिकल में डालकर सोने की मात्रा को कम कर दिया। इस तरह की ठगी से बचने के लिए आप घर में ही अपने कीमती आभूषणों को कुछ घरेलू चीजों से चमका सकते हैं। काफी कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि ज्वैलरी शॉप के चक्कर लगाए या केमिकल का इस्तेमाल किए बिना भी आप इन गहनों को नए जैसे चमका सकते हैं. इसके लिए आपको किचन की बची हुई चीज का इस्तेमाल करना होगा.
बची हुए चायपत्ती से साफ करें गहने
हम बात कर रहे हैं चायपत्ती की, अक्सर हम चाय बनाने के बाद बची हुई टी लीव्स को कूड़े दान में फेंक देते हैं, बेकार सी नजर आने वाली इस चीज की मदद से आप हजारों लाखों की ज्वैलरी को क्लीन कर सकते है.
एक चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर मिक्स करें
सबसे पहले बची हुई चायपत्ती को अच्छी तरह साफ पानी से धो लें। अब एक पतीले में पानी को गर्म करें और इस चायपत्ती को उसमें डाल दें। अब इसके खौलने का इंतजार करें और फिर इसे 2 अलग-अलग शीशे की कटोरी में निकाल लें.अब इन दोनों कटोरियों में एक एक चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर मिक्स करें.दोनों ग्लास बाउल में एक एक चम्मच डिटर्जेंट डालकर अच्छी तरह मिला लें.इस बात को याद रखें कि सोना और चांदी दोनों को अलग-अलग बर्तन में डालना है.
एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं
जिस कटोरी में सोने के बर्तन डालने है सिर्फ उसमें एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं.अब हल्दी वाले सॉल्यूशन में सोने के जेवर डालें और दूसरी कटोरी में चांदी की चीजें डालें.इसे करीब तक मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें, फिर जेवर को प्लास्टिक या फाइबर की ट्रे में निकालें.अब सोने और चांदी के गहनों को पुराने टूथब्रश की मदद से हल्का रगड़कर साफ करें.अब दोनों कटोरी को साफ करके इसमें क्लीन वाटर रखें और फिर इसमें जेवर डालें.थोड़ी देर साफ पानी में डूबे रखने के बाद जेवर को निकाल लें और सूती कपड़े से पोछ लें.अब आपके गहने पूरी तरह क्लीन हो जाएंगे और नए जैसे चमकने लगेंगे.
लकड़ी की सामग्री के लिए भी किया जा सकता है इस्तेमाल
लकड़ी से बनी हुई चीजों को चमकदार बनाने में भी बची हुई चाय पत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं, बची हुई चाय पत्तियों को दोबारा से पानी में उबाल लें और इसे किसी शीशे या स्प्रे की बोतल में डाल दें अब इसे लकड़ी से बने सामानों की सफाई करें इससे शानदार चमक आएगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 12 January Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानें कैसा रहेगा आपका दिन …
- 12 जनवरी महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर का अद्भुत श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- Skin Care Tips: फिश ऑयल है स्किन के लिए वरदान, चेहरे में करें Apply और देखें चमत्कार
- यहां तो बड़ा खेल हो गया! डेरी के कर्मचारियों ने 1 करोड़ से अधिक किया गबन, 7 लोगों पर केस दर्ज
- भ्रष्ट है यूपी का सिस्टमः SDO ही हैं आरोपी और खुद ही करेंगे अपने कांड की जांच, साहब… ऐसे में पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा