शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 60 लाख की अवैध शराब पकड़ने मामले में नया मोड़ आ गया है। ठेकेदार ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए बताया कि लीगल शराब को अवैध बता दिया है। शराब ठेकेदार ने पुलिस कमिश्नर और सहायक आबकारी आयुक्त से इस कार्रवाई की शिकायत की है।

दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

ठेकेदार का आरोप है कि लीगल शराब को अवैध बताया गया है। पुलिसकर्मी शराब के साथ ड्राइवर, चौकीदार और गोदाम इंचार्ज को भी अपने साथ ले गए। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।

शराब गोदाम पहुंचकर की थी कार्रवाई

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि कार से शराब की तस्करी की जा रही है। कार का पीछा कर पुलिस शराब गोदाम पहुंची और कार्रवाई की थी। पुलिस ने अशोक गार्डन थाना क्षेत्र से 60 लाख से ज्यादा की अवैध शराब जब्त की थी। अशोका गार्डन थाने के पास सेमरी रोड पर गोदाम बनाकर शराब रखी गई थी। कई महंगी ब्रांड की लगभग 850 पेटी अवैध शराब बरामद हुई थी। क्राइम ब्रांच ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H