Legend 90 League 2025: आगामी लीजेंड-90 क्रिकेट लीग के आयोजन को लेकर आयोजक समिति के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। इस दौरान लीजेंड-90 लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरुणेश सिंह परिहार ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ वॉरियर्स टीम की 21 नंबर की जर्सी भेंट की, जो उनकी जन्मतिथि के अनुसार थी। साथ ही, उन्हें इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लीग में शामिल होने के लिए विशेष आमंत्रण दिया गया।

बता दें कि लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरुणेश सिंह परिहार ने मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री को लीजेंड-90 लीग से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह लीग पहले श्रीलंका सहित कई देशों में आयोजित हो चुकी है और इस वर्ष भारत को इस मेगा इवेंट की मेजबानी का अवसर मिला है।

6 फरवरी से 18 फरवरी तक चलेगा टूर्नामेंट

बता दें कि लीजेंड-90 लीग का आयोजन 6 फरवरी 2025 से 18 फरवरी 2025 तक रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, हरभजन सिंह, शिखर धवन, युवराज सिंह, सुरेश रैना, मैथ्यू वेड, मोइन अली, एरोन फिंच, तिसारा परेरा, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक, शॉन मार्श, मार्टिन गप्टिल, केदार जाधव, बेन डंक, शाकिब अल हसन और डेनियल क्रिश्चियन जैसे दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

लीजेंड-90 लीग में 7 टीमों के बीच होगी भिड़ंत

गौरतलब है कि इस ब्लॉकबस्टर टूर्नामेंट की शुरुआत छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल्स के बीच मुकाबले से होगी। भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन इस मुकाबले में शामिल होंगे। 7 फरवरी से टूर्नामेंट में हर दिन 2 मैच खेले जाएंगे। 17 फरवरी को क्वालिफायर मैच होंगे, वहीं 18 फरवरी को फाइनल खेला जाएगा। 7 फरवरी को राजस्थान किंग्स और दुबई जायंट्स के बीच पहला मैच होगा, वहीं गुजरात सैंप आर्मी और बिग बॉयज के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट की खास बात यह है कि इसमें 90 बॉल (15 ओवर) की एक पारी होगी।

आयोजन समिति के अन्य सदस्य भी रहे उपस्थित

मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान आयोजन समिति के अन्य सदस्य बलविंदर सिंह, राहुल भदौरिया (संचालक स्पोर्ट्स मिंट), सदन घोष (संचालक यारों), गौरव बत्रा और राजीव सोनी भी उपस्थित रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H