नई दिल्ली। फिल्म ‘शोले’ में ‘कालिया’ का किरदार निभाया चुके बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विजू खोटे का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया. मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. अभिनेता ने मराठी फिल्मों के साथ-साथ अन्य भाषाओं में भी उल्लेखनीय काम किया है.
विजू खोटे को फिल्म शोले में ‘कालिया’ की बेहद लोकप्रिय भूमिका के लिए जाना जाता था. उन्होंने अपने डायलॉग, ‘सरदार मैने तुम्हारे नाम किया है’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.
फिल्म शोले के बाद उन्होंने आमिर खान-सलमान खान की फिल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’ में रॉबर्ट की भूमिका निभाई थी. विजू खोटे बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बाद मराठी फिल्म पंथ निगेटिव रोल निभाकर यह साबित कर दिया था वह हर रोल में फिट हैं.
विजू खोटे ने अपने करियर की शुरुआत साल 1964 में की. निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल 3’ में भी वो नजर आ चुके हैं. फिल्म में उन्होंने शम्भू काका का किरदार किया था. अपने करियर में विजू खोटे ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.