रायपुर. अभनपुर के वर्तमान विधायक धनेंद्र साहू को महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. कांग्रेस की सातवीं सूची कल देर रात जारी हुई है, जिसमें छत्तीसगढ़ के महासमुंद से धनेन्द्र साहू को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार बनाया गया है.अब तक छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटों में से 9 लोकसभा उम्मीदवारों के नामों की पार्टी ने घोषणा की है.
पार्टी ने इस बार चार मौजूदा चार कांग्रेस विधायकों को लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा है. कांग्रेसी नेता विजय साव के नेतृत्व में जिला मुख्यालय महासमुंद में कांग्रेस भवन चौक,अम्बेडकर चौक,बरोडा चौक,एवं शहर के सभी मुख्य चौराहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फटाका फोड़कर खुशी जाहिर करते हुए राहुल गांधी और सीएम भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है.
अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू का अभी तक राजनीतिक सफर
धनेंद्र साहू पांच बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं. सन् 1993,1998, 2003, 2014 ,2018 से लगातार धनेंद्र साहू चुनाव जीतते आ रहे हैं. सन् 2008 से 2011 तक छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जिमेमदारी धनेंद्र साहू ने संभाली थी. अविभाजति मध्यप्रदेश के समय सन् 1998 में धनेंद्र साहू जलसंसाधन मंत्री बनाए गए थे,सन् 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य बनने पर राज्यमंत्री भी बनाए गए थे.
देखिए वीडिया….
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=RXFx94-c_mE[/embedyt]