दिल्ली. फिल्म अभिनेता और दिग्गज कलाकार सतीश कौल का कोरोना के चलते मुंबई में निधन हो गया है. 73 वर्षीय सतीश कौल ने बीते शनिवार को कोरोना जूझते हुए आखिरी सांस ली. कौल ने बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में ‘इंद्रदेव’ का किरदार निभाया था. इसके अलावा वह अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार के साथ भी काम कर चुके थे.

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वो आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे. उनकी माली हालत खराब थी. इसके चलते उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से वित्तीय मदद की भी गुहार लगाई थी. उन्होंने कहा था कि वह दवाइयों और मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं. सतीश कौल ने महाभारत में भगवान इंद्र की भूमिका निभाई थी.

सतीश कौल ने कई फिल्मों में काम किया था. उन्होंने तीन सौ से ज्यादा पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम किया था. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया था कि कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन से उनकी परिस्थिति बहुत गंभीर हो गई थी. वहीं निधन पर दुख जताते हुए अशोक पंडित ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है.

अशोक पंडित ने जताया दुख

अशोक पंडित ने अपने ट्वीट में लिखा, हिंदी और पंजाबी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता सतीश कौल का कोरोना से हुए निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. वह लंबे समय से अस्वस्थ थे. उनके परिवार और आस-पास के लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना. ॐ शान्ति !

इसे भी पढ़ें:  BIG BREAKING: जिले हुए ‘लॉक’ फिर भी फूट रहा कोरोना बम, 14 हजार से अधिक नए मरीज, 97 लोगों की मौत, इन जिलों के आंकड़े बेहद गंभीर

सतीश कौल ने ‘प्यार तो होना ही था’, ‘आंटी नंबर वन’, ‘विक्रम और बेताल’ जैसी फिल्मों में भी काम किया था. वे पंजाब से मुंबई गए थे और उन्होंने एक्टिंग करना शुरू किया. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने दर्शकों का आभार भी जताया था कि उन्होंने उन्हें बहुत प्यार दिया है. वह जीना चाहते थे.  उन्होंने कहा था कि वह पंजाब से मुंबई 2011 में वापस आए हैं. उनका प्रोजेक्ट सफल नहीं हुआ था. उन्होंने जो भी काम किया वह किसी न किसी कारण रुक गया था. उनकी हड्डी फैक्चर होने के कारण वह ढाई वर्ष तक बिस्तर में पड़े रहे. इसके बाद वह एक वृद्ध आश्रम में 2 वर्षों तक रहे. हालांकि उनकी जीने की चाह बहुत ज्यादा थी.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown