स्पोर्ट्स डेस्क. फ्रांस के जस्ट फॉनटेन फुटबॉल जगत का वह नाम है जिसने विश्वकप 1958 में अपने गोल करने की काबिलियत से दुनिया में सर्वाधिक पंसद किए जाने वाले इस खेल के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया था. स्वेडन में खेले गए उस विश्वकप के छह मैचों में उन्होने 13 गोल कर एक विश्व कप में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड बनाया था. ऐसे महान खिलाड़ी का 89 वर्ष में निधन हो गया. फॉनटेन के पूर्व क्लब रिम्स ने बुधवार को उनके निधन की जानकारी दी.
फॉनटेन को विश्व कप 1958 में आखिरी बार फ्रांस की टीम में शामिल किया गया था. मोरक्को में जन्में फॉनटेन को तब बहुत कम लोग जानते थे लेकिन विश्व कप के बाद प्रत्येक फुटबॉल प्रेमी की जुबान पर उनका नाम था. उन्होंने तब तीसरे स्थान के मैच में पश्चिम जर्मनी के खिलाफ चार गोल दागे थे. विश्व कप करियर में सबसे अधिक 16 गोल करने का रिकॉर्ड जर्मनी के स्ट्राइकर मिरोस्लाव क्लोज के नाम है, जिन्होंने चार टूर्नामेंट खेले.
जर्मन स्ट्राइकर क्लोज की अपेक्षा फॉनटेन सिर्फ एक विश्व कप में खेले. 1958 विश्व कप में उन्होंने हंगरी के स्ट्राइकर सांडोर कोक्सिस के 1954 में बनाए गए 11 गोल के रिकॉर्ड को तोड़ा था. फॉनटेन ने अपने फुटबॉल करियर में कुल 213 मैचों में 200 गोल किए. उन्होंने फ्रांस के लिए 21 मैचों में 30 गोल किए. उनके निधन पर फ्रांस सहित मोरक्को में भी शोक की लहर दौर गई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक