Legends League Cricket 2024: कश्मीर का श्रीनगर स्थित बख्शी स्टेडियम इस अक्टूबर लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) फाइनल की मेजबानी करेगा. इस टूर्नामेंट में शिखर धवन और दिनेश कार्तिक जैसे पूर्व क्रिकेटर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.

Legends League Cricket 2024: कश्मीर में रहने वाले क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज है. अब यहां एक बार फिर क्रिकेट की बहरा आने वाली है, क्योंकि टीम इंडिया से संन्यास ले चुके शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना जैसे दिग्गज एक बार फिर मैदान पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं. 40 साल बाद कश्मीर में क्रिकेट के दिग्गजों का जलवा दिखेगा.

दरअसल, 20 सितंबर से कश्मीर में 20 लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) शुरू होने जा रही है. इस लीग का ये तीसरा जीन है. टूर्नामेंट के लिए 200 खिलाड़ियों का पूल बनाया गया, जिसकी नीलामी आज होने वाली है.

1986 में हुआ था भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे

आखिरी बार कश्मीर में 38 साल पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय मैच हुआ था. तब से लेकर अब तक कश्मीर में कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं हुआ. ना इंटरनेशनल स्तर के प्लेयर यहां खेलते दिखे. लेकिन अब वक्त में करवट बदली है और यहां लीजेंड क्रिकेट लीग के तीसरे सीजन में भारतीय और विदेशी खिलाड़ी नजर आएंगे.

आज होगी खिलाड़ियों की नीलामी

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक रमन रहेजा ने तीसरे सीजन की जानकारी देते हुए बताया कि ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट का अगला सीजन शुरू होने वाला है. हमें खुशी है कि इस बार कश्मीर में भी मैच होंगे. कश्मीर के लोगों के लिए स्टेडियम में लाइव क्रिकेट देखने का यह 40 साल बाद मिला मौका होगा.’

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आयोजकों की मानें तो पिछले सीजन  को 18 करोड़ लोगों ने देखा था. जिसमें सुरेश रैना, एरोन फिंच, मार्टिन गुप्टिल, गौतम गंभीर, क्रिस गेल, हाशिम अमला, रोस टेलर जैसे सितारे नजर आए थे. इस बार भी दर्शकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.

कहां और कब होगा फाइनल?

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 (Legends League Cricket) में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिनके बीच 25 मैच होंगे. टॉप 2 टीमों के बीच 16 अक्टूबर को श्रीनगर में फाइनल होगा. लीग के मुकाबले जोधपुर, सूरत, जम्मू में भी खेले जाएंगे.