Legends League: स्पोर्ट्स डेस्क. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स ने एशिया लायंस को 25 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. वर्ल्ड जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 256 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में एशिया लायंस ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बना डाले लेकिन वह लक्ष्य से 26 रन दूर रह गई.

इस मुकाबले में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने खूब रन बरसाए. इस टी-20 मैच में 40 ओवर में कुल 487 रन बने. दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर छक्के भी लगाए. पूरे मैच में कुल 38 छक्के लगे. इनमें 22 छक्के वर्ल्ड जायंट्स के खिलाड़ियों ने और 16 छक्के एशिया लायंस के बल्लेबाजों ने जमाए.

वर्ल्ड जायंट्स को केविन पीटरसन ने दमदार शुरुआत दिलाई. हालांकि दूसरे छोर पर फिल मस्टर्ड और केविन ओब्रायन कुछ खास रन नहीं बना पाए. पीटरसन ने 22 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए. पीटरसन के आउट होने के बाद कोरी एंडरसन ने छक्कों की बरसात जारी रखते हुए 43 गेंद पर 94 रन की पारी खेली. उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के जड़े. ब्रैड हैडिन (37), डैरेन सैमी (38) और एल्बी मोर्कल (17) ने उनका अच्छा साथ दिया और वर्ल्ड जायंट्स को 250 के पार पहुंचा दिया.

257 रनों का पीछा करने उतरी एशिया लायंस ने भी दमदार शुरुआत की. श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान (25) और सनथ जयसूर्या (38) ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े. इनके बाद उपल थरंगा (25) असगर अफगान (24), मोहम्मद युसूफ (39), मोहम्मद रफीक (22) समेत निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी कम गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए थोड़े-थोड़े रन जोड़े और टीम को दो सौ पार पहुंचाया हालांकि निर्धारित ओवर में टीम 8 विकेट पर 231 रन ही बना सकी और मैच 25 रन से हार गई.

इसे भी पढ़ेंः इस आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मैदान में मचाया तहलका, 72 गेंद में ठोक डाले 237 रन