सत्यपाल राजपूत, रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. उन्होंने अपना टेस्ट सोमवार को कराया था. आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस दौरान वे होम आइसोलेशन में रहेंगे.
विधानसभा अध्यक्ष से कई नेताओं ने मुलाकात थी. अब इन नेताओं को क्वारंटाइन होना पड़ सकता है. वहीं महंत ने उनसे मिलने वाले लोगों से कोरोना टेस्ट कराने और एहतियात के तौर पर आइसोलेट होने की अपील की है.
प्रिय जनो,
मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ , आज मैंने अपना कोविड टेस्ट कराया जो पॉज़िटिव आया है। अगर आप मेरे सम्पर्क में आए है तो कृपया खुद को आइसोलट करे और आवश्यकता पड़ने पर कोविड जांच करायें।
आप सुरक्षित रहे , समाज को सुरक्षित रखें।
धन्यवाद . #COVIDー19— Dr. Charan Das Mahant (@DrCharandas) December 15, 2020
बता दें कि 21 दिसंबर से विधानसभा सत्र की शुरुआत होनी है. अब ऐसे में सत्र को लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है. क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष के कोरोना संक्रमित होने के बाद वे 14 दिन तक क्वारंटाइन होंगे. ऐसे में अब सरकार सत्र को लेकर क्या फैसला लेती है, इसकी जानकारी आगामी समय में ही मिल पाएगी.