भोपाल। चिटफंड कंपनियों द्वारा जनता से ठगी किये जाने का मामला गुरुवार को विधानसभा में गूंजा। पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने सदन में फर्जी चिटफंड कंपनी को लेकर सरकार का ध्यानाकर्षण किया। उन्होंने कहा कि मप्र की सरकार के मुखिया का माफियाओं के खिलाफ अभियान ढकोसला है।

उन्होंने कहा कि फर्जी चिटफंड कंपनी संचालक लोगों को लूट रहे हैं। वर्षों से चिटफंड कम्पनियों के संचालको के खिलाफ FIR दर्ज है। लेकिन आज तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि फर्जी चिटफंड कंपनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस जनता को साथ लेकर प्रदर्शन करेगी। जिस पर सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने EOW से जांच करवाने का भरोसा दिलाया।

उन्होंने कहा कि गरीबों लोग पचास से सौ रुपये जमा करते हैं। लेकिन ये चिटफंड कंपनी के संचालक गरीबों के पैसे लेकर भाग जाते हैं।हम सभी चिटफंड कंपनियों की जांच कराएंगे। मामले की जांच eow से करायेगें। उनसे भी कहेंगे की जांच समय पर पूरी हो। भोपाल में भी चिटफंड कंपनी का मामला सामने आया है।