रायपुर। शराब बिक्री का मामला एक बार फिर गुरुवार को सदन में गरमाया. जेसीसी (जे) विधायक धरमजीत सिंह ने शून्यकाल में मामला उठाया. उन्होंने कहा शराब की बिक्री को लेकर सदन में हुई कार्यवाही और आकंड़ों को आबकारी का अधिकारी बाहर खंडन कर रहा है. मैंने मंत्री और अधिकारी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का आवेदन दिया है. सदन की विशेषाधिकार कमेटी इस मामले की जांच की जाए.
पूर्व मुख्यमंत्री और जेसीसी विधायक अजीत जोगी ने भी कहा कि हमारी इज्जत को बचाइए. यह सदन की अवमानना है. इस पर व्यवस्था आनी चाहिए. वहीं अजय चन्द्राकर ने कहा कि यह दुख की बात है. संसदीय कार्यमंत्री भी इसे संज्ञान नहीं ले रहे.