आलोक मिश्रा,कसडोल. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं,वैसे-वैसे नेताओं के अलावा सरकारी अफसर भी मेहनत कर रहे हैं. नतीजा ये रहा है कि कुछ दिन पूर्व ही कुछ सरकारी अफसरों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और चुनाव मैदान में उतरने का मन बना चुके हैं.

इसी क्रम में एक और सरकारी अफसर अपने पद से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. बताया गया है कि कसडोल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव तुरमा (लवन) निवासी 29 वर्षीय विमल साहू ने कसडोल विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है. उन्होंने PWD में सब इंजीनियर की सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है.

बता दें कि विमल साहू के पिता पूर्व में सचिव संघ के प्रांताध्यक्ष भी रहे हैं. और वर्तमान समय में उनके पिता सचिव संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. वहीं विमल की मां बलौदाबाजार जनपद सदस्य के साथ-साथ शिक्षा समिति में सभापति भी रह चुकी हैं.

पार्टी तय नहीं…

हालांकि अब तक ये तय नहीं हुआ कि विमल विधानसभा चुनाव में किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे.लेकिन जो जानकारी अब तक सामने आई है उससे ये पता चला है कि विमल की राजनैतिक दलों के बड़े नेताओं से लगातार बात चल रही है,फिर भी तस्वीर अब तक साफ नहीं हो सकी है.वहीं लल्लूराम डॉट कॉम से खास बात चीत में विमल साहू ने बताया है कि उन्होंने अभी किसी पार्टी से चुनाव लड़ने का मन नहीं बनाया है. उनका कहना है कि वो अभी लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. और जनता से मूड के हिसाब से ही वो तय करेंगे कि उन्हें किसी राजनैतिक दल से चुनाव लड़ना है या निर्दलीय ही वो मैदान में उतरेंगे.