रायपुर. विधानसभा सत्र के पहले नेता प्रतिपक्ष का चयन कर लिया जाएगा. यह बयान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज भाजयुमो के कार्यसमिति की बैठक के बाद दिया. आगे उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र से पहले विधायक दल की बैठक होगी. पर्यवेक्षक दिल्ली से आएंगे. हमारे 15 विधायक है, हम सब बैठक कर निर्णय ले लेंगे. इसमें कोई दिक्कत नहीं होगी.

डॉ रमन सिंह ने बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए. इसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. बैठक के बाद डॉ रमन सिंह ने कहा कि जिला, ब्ल़ाक और मंडल स्तर पर युवा मोर्चा की ईकाई को सक्रिय करने और सात अलग-अलग कार्यक्रम तय किए गए हैं. और इन कार्यक्रमों में युवा मोर्चा को जनता के बीच जाकर कार्य करने की बात कही गई है.

चुनाव के बाद युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित करने की घटनाएं सामने आ रही है. कहीं कहीं पर संघर्ष की बात हो रही है. इस प्रकार से आतंकित करने का प्रयास किया जा रहा है. अगर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ बदले की कार्रवाई होगी तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा. इसके साध ही आने वाला लोकसभा चुनाव जिसका समय 3 महीने ही बाकी रह गया है उसके लिए भी कार्ययोजना बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी जाएगी. रमन सिंह ने कहा कि विधानसभा में हम भले ही पीछे रह गए, लेकिन लोकसभा में युवा मोर्चा और भाजपा पूरी ताकत के साथ लड़ेगी.