GenZ Protest In Leh: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की राजधानी लेह में Gen-Z ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर 15 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuck) के समर्थन में छात्रों ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। सोनम वांगचुक के समर्थन में सैंकड़ों छात्र सड़कों पर उतर आए। स्थिति उस समय बिगड़ गई, जब बीजेपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने वहां से हटाना चाहा। प्रदर्शन कर रहे छात्र उग्र हो गए और पुलिसकर्मियों और उनके वाहनों पर पत्थराव करने लगे। इसके बाद सीआरपीएफ के वैन को आग लगा दी।

बता दें कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 5 दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिलीट के सबूत रखे थे। इस दौरान उन्होंने Gen-Z से संविधान बचाने के लिए सड़कों पर उतरने का आव्हान किया था। इसे लेकर सत्ता पक्ष के कई पार्टियों ने राहुल गांधी गृह युद्ध भड़काने का आरोप लगाया था। कांग्रेस सांसद के आव्हान के 5 दिन बाद ही लेह में छात्र सड़कों पर उतर आए हैं।

आज लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे सोनम वांगचुक के समर्थन में बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर उतर आए। इस बीच प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस पर पथराव किया। सीआरपीएफ की गाड़ी भी फूंक दी। इस दौरान प्रदर्शनकारी बीजेपी के दफ्तर के बाहर भी प्रदर्शन कर रही है।

मांगें पूरी न करने के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन हिसंक कर दिया। वांगचुक के समर्थन में लोगों ने रैली निकाली। इस बीच, गृह मंत्रालय की लद्दाख के लोगों के साथ बातचीत जारी है। अगली बैठक दिल्ली में 6 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली है।

कौन सी हैं चार मांगें:-

1) लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाए।

2) लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल किया जाए।

3) लद्दाख में दो लोकसभा सीटों की मांग की गई है।

4) लद्दाख की जनजातियों को आदिवासी का दर्जा।

आर्टिकल 370 हटने के बाद दो हिस्सों में बंट गया था जम्मू कश्मीर

बता दें कि 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर को दो हिस्सों में बांट दिया गया था। जम्मू कश्मीर एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बना, जबकि लेह और कारगिल को मिलाकर लद्दाख अलग केंद्र शासित प्रदेश बन गया था। इसी लद्दाख को लेकर पूर्ण दर्जे की मांग हो रही है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m