स्पोर्ट्स डेस्क– बॉल टेंपरिंग विवाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जांच के बाद स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और बेनक्राफ्ट को दोषी पाया। और उनके खिलाफ सजा का ऐलान भी किया। जिसमें डेविड वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ को एक साल के लिए बैन किया, तो वहीं बेनक्राफ्ट पर 9 महीने के लिए बैन लगाया। इसके साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोच डैरेन लेहमन को क्लीन चिट देते हुए उन्हें टीम के साथ बरकरार रखा था। जिसके बाद से ही कई सवाल खड़े हो रहे थे कि क्या कोच को सच में इस बारे में कुछ पता नहीं था। लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की जांच रिपोर्ट आने के बाद, सजा का ऐलान होने के बाद और खुद को क्लीन चिट मिलने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लेहमन ने खुद बड़ा फैसला लिया है।

कोच पद छोड़ेंग लेहमन
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच डैरेन लेहमन अब कोच का पद छोड़ेंगे। कोच लेहमन ने कहा कि साउथ अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के भावनात्मक तनाव को देखते हुए वो मेजबान टीम के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के बाद जो शुक्रवार से शुरू हो रहा है। वो अपना पद छोड़ देंगे। लेहमन ने आगे कहा कि पिछले सप्ताह तीसरे टेस्ट में धोखाधड़ी की बात स्वीकार करने के बाद स्टीवन स्मिथ और कैमरन बैनक्राफ्ट के स्वदेश लौटने पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने के बाद उन्होंने ये फैसला लिया है। लेहमन ने रोते हुए जोर देकर कहा कि पद छोड़ने का फैसला उनका अपना है, टीम को संकट में डालने वाले प्रकरण को देखते हुए उनके अधिकारियों ने उन्हें पद से नहीं हटाया है। लेहमन ने पद छोड़ने का ऐलान करते हुए आगे कहा कि परिवार से बात करने के बाद मैंने फैसला किया है, कि पद छोड़ने का यही सही वक्त है। खिलाड़ियों से बात कर उन्हें अलविदा कहना सबसे ज्यादा मुश्किल है, खिलाड़ियों ने गलती की है, लेकिन उम्मीद है जल्द टीम इससे उबरकर आगे बढ़ेगी।

शुक्रवार से शुरू है आखरी टेस्ट
साउथ अफ्रीका में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का चौथा आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार से वांडर्स स्टेडिमय में खेला जाएगा। सीरीजी में साउथ अफ्रीका 2-1 से आगे है। कंगारू टीम के पास सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में जीत हासिल कर इस टेंपरिंग कांड को पीछे छोड़ने का मौका होगा।

अगले कोच के लिए इन पर चर्चा
कोच डैरेन लेहमन ने अपना पद छोड़ने का फैसला जैसे ही किया। एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोच कौन होगा। इसको लेकर चर्चाओं का दौरा शुरू हो गया है। डैरेन लेहमन साल 2013 से कंगारू टीम के कोच थे। और अब जब उन्होंने अपना ये पद छोड़ने का मन बना ही लिया है।उसके बाद से ही कंगारू टीम के अगले कोच के लिए जस्टिन लैंगर, और रिकी पोंटिंग के नाम पर चर्चा तेज हो गई है। अब देखना ये है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस मुश्किल घड़ी से अपनी टीम को उबारने के लिए किस कोच को ये बड़ी और अहम जिम्मेदारी देता है।