रविन्द्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. लेखपालों ने एंटी करप्शन की ओर से की जा रही कार्रवाई और गिरफ्तारी के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया. लेखपाल संघ अध्यक्ष दर्शिता श्रीवास्तव ने बताया कि लेखपाल राजस्व विभाग का फील्ड कर्मचारी है, जो जनता से सीधा जुड़ा हुआ है.

उन्होंने कहा कि भूमि विवाद जैसे मामलों में लेखपाल से एक पक्ष का असंतुष्ट होना लाजमी है, जिसके चलते लेखपालों के खिलाफ साजिश रची जाती है और एंटी करप्शन टीम द्वारा उन्हें पकड़ा देने की प्रवृति बढ़ती जा रही है.

इसे भी पढ़ें : अंधे ये नहीं, अंधा तो UP का ‘सिस्टम’ है! अफसर से कंबल मांगने पहुंचे दिव्यांग, खत्म होने की बात कहकर झाड़ा पल्ला, देखें ‘कुशासन सरकार’ के काले सच का VIDEO

लेखपालों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देते हुए एंटी करप्शन और विजिलेंस विभाग की कार्रवाई पर अंकुश लगाने और सतर्कता अधिष्ठान कर्मचारी समेत उनके रिश्तेदारों के अवैध कब्जों को जांच कराए जाने की मांग की है.

इस धरने में दर्जनों लेखपाल उपस्थित रहे. जिनमें अवनीश प्रताप सिंह, शैलेंद्र कुमार, लवकेश सिंह, अमित कुमार शुक्ला, सुनील कुमार, और राजेश कुमार शामिल थे.