स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट में कभी भी कुछ भी संभव है, और जिस तरह से क्रिकेट में आज के समय में रिकॉर्ड बनते हैं उन्हें देखकर तो कोई भी इस बात से इंकार भी नहीं कर सकता है, अक्सर समय समय पर क्रिकेटर्स ने अपने खेल से सभी को चौकाया है.
कभी भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह ने इंटरनेशनल टी-20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे धुरंधर गेंदबाज के ओवर में 6 गेंद में 6 सिक्सर लगाकर सुर्खियों में आए थे और अब घरेलू क्रिकेट ही सही न्यूजीलैंड के एक क्रिकेटर ने कुछ ऐसा ही रिकॉर्ड बना दिया है, टी-20 क्रिकेट में 6 गेंद में 6 सिक्सर लगाकर सुर्खियों में हैं.
ये रिकॉर्ड न्यजीलैंड की घरेलू क्रिकेट टीम कैंटरबरी के बल्लेबाज लियो कार्टर ने टी-20 क्रिकेट सुपर स्मैश टूर्नामेंट में बनाया है, और नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के स्पिनर एंटोन डेवकिक के ओवर में 6 गेंद में 6 सिक्सर लगाने का कारनामा किया है.
बाएं हाथ के बल्लेबाज लियो कार्टर ने अपनी इस तूफानी पारी में 29 गेंद में 70 रन ठोक दिए जिसमें 7 सिक्सर और तीन चौके शामिल रहे, 6 गेंद में 6 सिक्सर लगाने का कारनामा कार्टर ने पारी के 16वें ओवर में किया है.