अनूप मिश्रा, बहराइच. जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र में तेंदुए के लगातार हमले से दहशत का माहौल है. ताजा घटना चफरिया नयापुरवा गांव की है. जहां मदरसा से खेत की ओर साइकिल से जा रहे दो बच्चों पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में 12 वर्षीय सादाब और अयान गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना के समय आसपास के लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद तेंदुआ गन्ने के खेत की ओर भाग गया. ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस उपनिरीक्षक शंकर सिंह और वन दरोगा राघवेंद्र की अगुवाई में घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी सुजौली में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें सीएचसी मिहीपुरवा रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें : खत्म हो रहा डर ! तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों को राहत, वन विभाग ने तीसरे को भी पकड़ा

गांव में इस घटना से हड़कंप मच गया है. ग्राम प्रधान अजीज अहमद ने बताया कि सुजौली रेंज के आसपास के ग्रामीण इलाकों में तेंदुए के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे लोग बेहद डरे हुए हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए जल्द से जल्द पिंजरा लगाने की मांग की है.