सुशील सलाम, कांकेर। तेंदुआ जानवरों के साथ अब इंसानों का भी शिकार करने लगा है. ताजा घटनाक्रम में कांकेर वन परिक्षेत्र में बाजार से लौट रहे ग्रामीण युवक को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया है. युवक का शव सड़क से 200 दूर जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिला है. यह भी पढ़ें : CG BREAKING: नक्सलियों ने अपहरण कर 2 पूर्व सरपंचों की हत्या की, भाजपा से जुड़े होने का लगाया आरोप

जानकारी के अनुसार, कोदागांव बाजारपारा निवासी द्वारका भोयर बुधवार रात करीब 7.30 बजे देवरी की ओर से बाजार से वापस अपने घर कोदागांव लौट रहा था, तभी आदमखोर तेंदुए ने उस पर हमला कर जंगल की ओर ले गया, जहां उसे अपना शिकार बना लिया.

इस सबन्ध में वन परिक्षेत्र अधिकारी रहमान खान ने बताया कि घटना स्थल पहुंच पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम करवा शव को परिजनों को सौंपा जाएगा. इसके बाद प्रकरण तैयार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल वन विभाग की टीम इस एरिया में गस्त कर रही है.

बता दें कि जिला मुख्यालय व आसपास के ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवरों का आतंक लगातार जारी है. ग्रामीण युवक को तेंदुए द्वारा शिकार किए जाने की घटना सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.