गरियाबंद. जिले में एक बार फिर तेंदुए का आतंक देखने को मिला है. तेंदुए ने एक महिला पर हमला बोल दिया है. तेंदुए के हमले से महिला जख्मी हो गई है. महिला को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अधिक जानकारी देते हुए एसडीओ वन विभाग मनोज चंद्राकर ने बताया कि घटना धवलपुर परिक्षेत्र के जंगल की है. जबकि महिला परसूली वन परिक्षेत्र की निवासी है. महिला जंगल गई थी. इसी दौरान तेंदुए ने उस पर हमला बोल दिया. किसी तरह महिला जान बचाकर भागने में कामयाब रही. लेकिन तेंदुए ने उसे खरोच दिया. महिला के चेहरे और पांव पर खरोंचनक निशान पाए है.
एसडीओ ने बताया कि महिला का नाम हेमबाई है और वह ऊंड़ा गांव की रहने वाली है. महिला को उसका पति बंसी गोड इलाज के लिए पहले उसे पीपरछेड़ी अस्पताल ले गया उसके बाद महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि महिला कि हालत ठीक है. फिलहाल उनका उपचार जारी है पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई है.