अमरोहा. अमरोहा जिले के कमेलपुर गांव के बाहरी इलाके में तेंदुए के हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी चीख ने आसपास के इलाकों के ग्रामीणों को सतर्क कर दिया और वे उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े.
हंगामा सुनकर तेंदुए ने पीड़ित को छोड़ दिया, जिसकी पहचान 20 वर्षीय रामपाल सैनी के रूप में हुई है. सैनी को पास के अस्पताल ले जाया गया और उसका इलाज चल रहा है. उसके परिवार ने बताया कि घटना के वक्त वह बाइक से घर लौट रहा था. इस बीच ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुए ने पिछले एक महीने में एक बुजुर्ग महिला और एक लड़की पर हमला किया था.
इसे भी पढ़ें – Video : गंगा नदी पर नाव में हुक्का पार्टी, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस
अमरोहा संभागीय वनाधिकारी (डीएफओ), देवमणि शर्मा ने कहा, “हमने तेंदुए को पकड़ने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में पिंजरे लगाए हैं. क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को भी सतर्क कर दिया गया है. हमने ग्रामीणों से अपने खेतों में उद्यम करने की अपील की है.” गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से तेंदुआ गन्ने के खेतों में शरण ले रहा है.