हर्षराज गुप्ता,खरगोन/ अनिल मालवीय,इछावर। मध्यप्रदेश के खरगोन और सीहोर जिले में तेंदुए (Leopard) मौत बनकर घूम रहे हैं. तेंदुआ गांव में ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहे. खरगोन जिले (Khargone) में आज एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. जिससे नाराज ग्रामीणों ने पीट-पीटकर तेंदुए को मार डाला. उसकी हत्या (Leopard Killing) कर दी. सीहोर जिले (Sehore) के इछावर में भी तेंदुए ने ग्रामीणों पर हमला किया है. इस हमले में बच्चे सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद वन विभाग और गांव में हड़कंप मच गया है.

दरअसल झिरन्या थाना क्षेत्र के नान कोड़ी और चैनपुर के बीच घटना है. उमेश डावर नाम के व्यक्ति पर तेंदुए ने हमला कर दिया है. सुबह जंगल गए थे, तभी तेंदुए ने हमला कर दिया. जिससे उमेश बेहोश हो गया. दवाखाने ले गए. जहां से इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. उसे अस्पताल की तरफ से जाने के लिए कोई भी सुविधा मुहैया नहीं कराया गया, वो स्वयं की वाहन से जिला मुख्यालय के अस्पताल में पहुंचा.

वर्दी की गर्मी: सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने पर पुलिस ने युवक को बेरहमी से पीटा, शरीर पर पड़े निशान, पीड़ित अस्पताल में भर्ती, शिकायत वापस लेने दी धमकी

पीट-पीटकर तेंदुए की हत्या

वहीं घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पत्थर लाठी और डंडों से तेंदुए पर हमला कर दिया. जिससे तेंदुए की मौत हो गई. मामले की सूचना वन विभाग को मिली, तो टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची. वन विभाग के डीएफओ प्रशांत कुमार सिह ने तेंदुए की हत्या की पुष्टि की है. डीएफओ का कहना है कि प्रारम्भिक जांच में ग्रामीणों के हमले से मौत हुई है. मौके पर डाॅग स्काड की टीम रवाना की गई है. तेदुंए का पोस्टमार्टम भी कराया जाएगा. फिर मौत का कारण स्पष्ट होगा. जांच के बाद दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेंगे.

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में विवादः OBC आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर के साथ अभद्रता, दिव्य दरबार में बाउंसरों ने की बदतमीजी

इच्छावर में हमले से कई लोग जख्मी

इधर सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र के मोयापानी गांव में तेंदुए ने ग्रामीणों पर हमला कर लिया. जिससे बच्चे सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. घायलों को इलाज के लिए इछावर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. तेंदुए को खदेड़ने के लिए वन अमला और पुलिस बल लगा हुआ है. हमले के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गांव मोयापानी में सुबह करीब 8 बजे 8 वर्षीय बालिका अपनी सहेली के साथ खेत में लगी ट्यूबवेल पर पानी भरने जा रही थी, तभी उन्हें झाड़ियों में छुपा तेंदुआ दिखाई दिया. तेंदुए को देखकर बालिकाएं चिल्लाते हुए भागने लगी, तभी तेंदुए ने बालिका पर हमला कर दिया. वहीं बच्चियों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए और मिलकर तेंदुए को खदेड़ने लगे, तभी तेंदुए ने भीड़ में शामिल लोगों पर हमला कर दिया. हमले मे तीन लोग घायल हो गए.

इसी दौरान हमले से बचने के लिए एक युवक पेड़ पर चढ़ गया, लेकिन तेंदुआ भी युवक का पीछा करते हुए करीब 12-14 फीट उंचाई पर चढ़कर युवक पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पटाखे और हल्ला कर जैसे तैसे तेंदुए को जंगल में खदेड़ा. साथ ही एहतियात के तौर पर वनकर्मियों को तैनात किया गया है, जो तेंदुए की मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं.

इस संबंध में डीएफओ एम एस डावर ने बताया कि सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है. साथ ही उन्हें नियमानुसार मुआवजा राशि भी दी जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus