राजस्थान के उदयपुर जिले के सिहाड़ा गांव में तेंदुआ ने दो घंटे तक जमकर आतंक मचाया. झपट्टा मारकर कई लोगों को घायल भी कर दिया. तेंदुए के हमले में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इसमें दो वन विभाग के कर्मचारी भी हैं. साेशल मीडिया पर इस हमले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें तेंदुआ और लोगों के बीच संघर्ष होते दिख रहा है.

इस मामले की सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम गांव पहुंची. अंधेरा होने के कारण तेंदुए का लोकेशन मिलने में समय लगा. टीम ने देर रात तेंदुआ को ट्रेंकुलाइज किया. इसके बाद उसे उदयपुर बायोलॉजिकल पार्क (जू) लेकर गया. 

तेंदुआ के इस आतंक का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. इसमें देखा जा सकता है कि एक घर की छत पर दो व्यक्ति खड़े हैं और एक के हाथ में लट्ठ है. अचानक तेंदुआ छलांग लगाता है और एक व्यक्ति पर हमला कर देता है. व्यक्ति भी जवाब में तेंदुआ पर लट्ठ से वार करता है. इसके बाद तेंदुआ कमरे में घुसता है और थोड़ी ही देर में बाहर निकलकर अन्य व्यक्ति पर हमला करता है. उस शक्स ने भी लाठी से तेंदुआ पर वार किया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक