कुमार इंदर, जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर के टेमर भीटा इलाके में शिकारियों ने एक तेंदुए की जान ले ली। शिकारियों ने तेंदुए को मारने के लिए पहले से एक जाल बिछा कर रखा था। जिसमें एक नर तेंदुए की फंसकर मौत हो गई। वन विभाग (Forest department) ने फिलहाल मामले में एक आरोपी को शिकंजे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ेः पुलिस गिरफ्त में 5 तस्करः तेंदुए की खाल और हड्डी समेत 12 से अधिक नाखून जब्त, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 70 लाख रुपए
वन विभाग को जैसे ही इस बात का पता चला कि किसी ने एक तेंदुए की जाल बिछाकर जान ले ली है। आनन-फानन में वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। तेंदुए को जाल से निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तेंदुए का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे वन विभाग को सौंप दिया गया है।

पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार
विडीएफओ का कहना है कि, उन्हें तेंदुए की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है जिससे मौत की असल वजह का पता चल सके। फिलहाल वन विभाग ने मामला दर्ज कर मामले की खोजबीन शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ेः पुलिसकर्मियों का ये डांस देखकर अपका मन हो जाएगा गदगदः थाना में ऑनड्यूटी, बजाए हाय पांडे जी सीटी…गाने पर पर जवानों ने किया जमकर डांस, आप भी देखिए वीडियो

शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में दिख रहे हैं तेंदुए 
जबलपुर शहर से लगे खमरिया, ठाकुर ताल, भीटा, डुमना आदि क्षेत्रों में तेंदुओं की मौजूदगी दर्ज की गई है। इससे एक बात तो साफ है कि जबलपुर में तेंदुओं की आबादी बढ़ी है। लेकिन वन विभाग और अन्य जिम्मेदार विभागों की अनदेखी के चलते जितनी तेजी से तेंदुए की आबादी बढ़ी है उतनी ही तेजी से वे मारे भी जा रहे हैं। सबसे चिंता की बात यह कि उक्त वन्य प्राणी के विचरण करने वाले क्षेत्रों में लगातार निर्माण किए जा रहे हैं। प्राकृतिक रास्तों को कटीले तार लगाकर बंद किए जा रहे हैं।