महासमुंद. जिले के ग्राम कसेकेरा के पास कुएं में गिरने से एक तेंदुए की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तेंदुआ शनिवार रात को गिरा था. सुबह ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग ने उसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन उसकी मौत हो गई थी.

जानकारी के मुताबिक बागबाहरा विकासखंड के कसेकेरा से सलिहापाली मार्ग में किसान बाबूलाल पटेल के खेत में स्थित कुआं में एक तेंदुआ गिर गया. ग्रामीणों को इसकी जानकारी सुबह हुई. तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई. सूचना के बाद वन विभाग के रेंजर जयकांत गंदेचा टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचा. उन्होंने तेंदुए को बचाने का प्रयास किया. लेकिन बचा नहीं पाए. अधिक पानी पी लेने से मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बता दें कि गर्मी के दिनों में जंगलों में तालाब सूख जाते हैं. इस कारण वन्य प्राणी पानी की तलाश में जंगल से निकलकर आबादी की ओर आ जाते हैं. इस वजह से ऐसी घटना देखने को मिलती है.